Ather कंपनी ने दी खुशखबरी 24000 हजार तक के बड़े ऑफर जल्दी करें लिमिटेड समय के लिए अवेलेबल

Ather discount offer : अथर कंपनी ने नए साल के मौके पर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नए छूट देने की पुष्टि कर दिया है| इस नए साल पर वह 24000 तक के बड़े डिस्काउंट ऑफर अपनी स्कूटर पर दे रहे हैं.कॉर्पोरेट बेनिफिट डिस्काउंट 1500 रुपए,  5000 रुपए का कैश डिस्काउंट, और उसी के साथ को बैंक ऑफ़ ए डिस्काउंट 12,000 रुपए जैसे बहुत से ऑफर मिल रहे हैं और इस स्कूटर को आप सबसे कम EMI प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं | आगे Ather की और जानकारी दी गई है| 

Ather electric scooter

Ather 450x  Electric scooter 

Ather 450x यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.26 लख रुपए से शुरू होकर 1.29 लख रुपए  तक इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत जाती है. यह स्कूटर 3 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ  भारतीय बाजार में उपलब्ध है. कॉस्मिक ब्लैक,true रेड, साल्ट ग्रीन, स्टील व्हाइट, स्टील ग्रे,और स्पेस ग्रे | इस स्कूटर का कुल वजन 111.6 Kg का है | 

Ather scooter

Ather 450x EMI Plan

एथेर स्कूटर के EMI प्लान के बारे में बात करें इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,31,064 लाख रुपया ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को सबसे कम EMI प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, इस EMI प्लेन में 13000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसमें 36 महीने की किस्त बनेगी और इसमें हर महीने 3,793 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा और टोटल बैंक लोन अमाउंट 1,18,064 रुपए का होगा |

हालाँकि ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं, इस प्लान  की और जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

 

Ather 450x battery and range

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी देखा जाए तो इसमें वर्तमान में दर 450x को 2.9 किलोवाट बैटरी विकल्प के साथ स्कूटर को पेश किया गया है,और यह स्कूटर 5-6 घंटे में पूरा चार्ज होता है. और एक बार पूरा चार्ज होकर 150km/h  तक कि आराम से सवारी करा सकती है. और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6400 वाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है और यह मोटर 3.3KW कंटीन्यूअस पावर निकाल करके देता है | 

Ather 450x Feature list

Display

Ather स्कूटर के फंक्शन की बात करें तो इसमें बेहद से फंक्शन देखने मिलते हैं जैसे की इस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रीडिंग कनेक्टिविटी, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.  इसमें आपको कई प्रकार की फंक्शन देखने मिलते हैं. इसे नई ब्रेकिंग, ओटीए अपडेट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के सहारे कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट की जानकारी, डिजिटल डिजिटल ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, बैटरी कम होने पर चेतावनी के साथ समय की भी जानकारी दी जाती है | 

Feature Specification
Mileage Range 150 km per charge
Motor Power 6400 W
Motor Type PMSM (Permanent Magnet Synchronous Motor)
Charging Time 5-5.6 hours
Front Brake Double Disc
Rear Brake Disc
Body Type Electric Scooters
Braking Type Combined Braking System
Charging Point Yes
Fast Charging Yes
Clock Yes
LED Tail Light Yes
Speedometer Digital
Portable Home Charger 5 Hours 45 Minutes
Tripmeter Digital
Fuel Gauge No
Battery Warranty 3 Years

Ather 450x Suspension and Brake

Ather 450x Electric scooter को और बेहतरीन बनाने के लिए  इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की ओर सिस्टमैटिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर डबल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है |

Ather 450x Rivals

Ather 450x Scooter की टकराव भारतीय बाजार में  Bajaj chetak और Ola S1 Pro  जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है |

इस पोस्ट को भी पढ़े : TOP 5 BEST MILEAGE BIKE UNDER 1 LAKH

Leave a Comment